इंदौर के गुंडों ने पुलिस की वर्दी में धामनोद जाकर की थी लूट, 3 गिरफ्तार

इंदौर,धामनोद के शगुन ज्वेलर्स के मालिक को पुलिस की वर्दी पहनकर लूटने वाले 4 लुटेरे इंदौर के थे। तीन गिरफ्तार हो गए हैं, एक फरार है। नकदी और जेवर सहित सोलह लाख रूपए का इनसे माल बरामद हुआ है।
16 फरवरी को शगुन ज्वेलर्स के मालिक विनय नर्सिंग दास सराफ रात को कार से धामनोद से महेश्वर जा रहे थे। रास्ते में उन्हें कार ने ओवरटेक करके रोका। इसमें चार लोग थे। दो ने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी। सराफ से कहा कि तुम नकली सोना-चांदी बेचते हो, तुम्हें महू सीएसपी ने बुलाया है। वर्दी पहना एक मुलजिम सराफ की गाड़ी मंे बैठ गया। इंदौर तरफ गाड़ी लाने लगे तो व्यापारी को शंका हुई। उसने कहा कि पहले यहां के थाने में इसकी जानकारी देंगे।
व्यापारी समझ गया कि पुलिस नहीं है। वह गाड़ी से कूद गया। कार की चाबी उसी की जेब में थी। दो-तीन किलोमीटर आगे जाकर कार रूक गई। लुटेरों ने कार से बैग निकाल लिया। इसमें सोने-चांदी के जेवर और पैसा था। व्यापारी ने धामनोद थाने में केस दर्ज कराया था।
एसडीओपी मोनिका सिंह ने गाड़ी के बारे में जानकारी ली तो पता चला कि इंदौर का गुंडा दीपक ओंकारलाल जायसवाल धामनोद में रह रहा है। वह इस गाड़ी में दिखा था। शगुन ज्वेलर्स के आसपास भी नजर आया था। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि पुराने साथी सोनू उर्फ अभिषेक तिवारी (वृंदावन कालोनी मरीमाता चैराहा) को धामनोद बुलाकर लूट की योजना बनाई थी। उनके साथ दीपक प्रकाश मालवीय (अहिल्या माता कालोनी) और अरूण कृपाल सिंह बुंदेला निवासी पल्हर नगर एरोड्रम रोड भी लूट में शामिल था। मरीमाता चैराहे की दुकान से पुलिस की वर्दी खरीदी थी। बुंदेला लूट के लिए ससुर की कार मांग कर लाया था। इसी कार से जाकर वारदात की। दो लोगों ने वर्दी पहनी थी और दो सादे कपड़े में थे। पुलिस ने जायसवाल, बुंदेला और मालवीय को गिरफ्तार कर लिया है। अभिषेक उर्फ सोनू तिवारी फरार है। उसकी गिरफ्तारी पर इनाम घोषित किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *