चेन्नई के दूसरे टेस्ट में रोहित और रहाणे की साझेदारी से टीम इंडिया ने बनाये 300/6

चेन्नई, सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के शानदार शतक 161 रनों और उपकप्तान आजिंक्य रहाणे के 67 रनों की पारी से भारतीय टीम ने यहां इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन अपनी पहली पारी में 6 विकेट पर 300 रन बनाये। पहले दिन का खेल समाप्त होने के समय ऋषभ पंत 33 और अक्षर पटेल 5 रनों पर खेल रहे थे। इस मैच में टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल खाता खोले बिना ही पेवेलियन लौट गये। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा और रोहत ने पारी को संभाला। पुजारा 21 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान विराट कोहली भी शून्य पर ही बोल्ड को गये जिससे भारतीय टीम फिर संकट में आ गयी। ऐसे में उपकप्तान आजिंक्य रहाणे ने रोहित के साथ पारी को संभाला। रहाणे ने शानदार अर्धशतक लगाया। रहाणे और रोहित की साझेदारी से भारतीय टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच गयी। रोहित 161 रन बनाकर लीच का शिकार बने। रोहित के कुछ देर बाद ही उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे भी आउट हो गये। वह 67 रन बनाकर मोइन अली की गेंद पर बोल्ड हुए।
दिन के खेल का आकर्षण रोहित की शानदार पारी रही। रोहित ने 238 गेंदों पर 18 चौके और 2 छक्के लगाते हुए अपना शतक पूरा किया। लीच की गेंद पर वह मोइन अली के हाथों कैच हुए।
सबसे अधिक निराशा कप्तान विराट के शून्य पर आउट होने से हुई। विराट अब तक बड़ा स्कोर नहीं बना पाये हैं। वह एक घूमती हुई गेंद पर मोइन का शिकार बने।
वहीं पुजारा भी अच्छी शुरुआत के बाद बड़ी पारी नहीं खेल पाये।
युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल इस बार रन नहीं बना पाये। वह ओली स्टोन की दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गये। गए।
इस मैच में दोनो टीमें बदलाव के साथ उतरी हैं।
भारतीय टीम में तीन बदलाव किए गए हैं और स्पिन गेंदबाज हरफनमौला अक्षर पटेल ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया है। अक्षर को शाहबाज नदीम की जगह शामिल किया गया। वहीं अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम देकर उनकी जगह पर युवा मोहम्मद सिराज को टीम में जगह मिली है। वाशिंगटन सुंदर की जगह पर कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव की वापसी हुई है।
दूसरी ओर इंग्लैंड इंग्लैंड ने डोम बेस की जगह मोईन अली, जेम्स एंडरसन की जगह स्टुअर्ट ब्रॉड और चोटिल जोफ्रा आर्चर की जगह ओली स्टोन को शामिल किया गया है।विकेटकीपर जोस बटलर की जगह बेन फोक्स ने ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *