भाजपा ने विधायकों को दिए निर्देश छवि खराब हो ऐसा काम ना करें

उज्जैन, भाजपा विधायकों का दो दिनी अभ्यास शिविर उज्जैन में आयोजित हो रहा है जिसमें शामिल होने के लिये प्रदेश भाजपा के पदाधिकारियों सहित विधायक, मंत्रियों सहित मुख्यमंत्री और केन्द्रीय मंत्री भी उज्जैन पहुंच चुके हैं। शहर पहुंचने के बाद सभी लोगों को हरिफाटक इंदौर रोड बायपास स्थित होटलों में ठहराया गया। यहां से अलग-अलग समय में विधायक, मंत्रियों ने महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
होटल से महाकालेश्वर मंदिर तक पहुंचने के लिये पुलिस व प्रशासन द्वारा वीआईपी व्यवस्था की गई है। हरिफाटक चौराहे पर बेरिकेडिंग कर लगातार वाहनों की चैकिंग की जा रही है। वीआईपी मूवमेंट के दौरान वाहनों की आवाजाही को प्रतिबंधित किया गया है। होटल से महाकालेश्वर मंदिर पहुंचने पर विधायक और मंत्रियों के नाम, आगमन, प्रस्थान का समय नोटिंग किया जा रहा है। इस काम के लिये मंदिर प्रबंध समिति के सदस्यों के अलावा नगर भाजपा के पदाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
महाकाल धर्मशाला वीआईपी गेट से सभी को प्रवेश देकर कोटितीर्थ होते हुए सीधे नंदीगृह तक ले जाने और इसी मार्ग से लौटने की व्यवस्था की गई है। सभी वीआईपी की अगवानी के लिये भाजपा नेता व पदाधिकारी यहां सुबह से मौजूद रहे, जबकि सुरक्षा व्यवस्था के लिये थाना प्रभारी, एसआई स्तर के पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। खास बात यह कि मंदिर में सुबह से हो रहे वीआईपी मूवमेंट के दौरान भी सामान्य दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की अव्यवस्था का सामना नहीं करना पड़ा।
सिंधिया बोले- किसानों के हित में हैं तीनों बिल
राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा विधायकों के प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने उज्जैन पहुंचे। यहां सबसे पहले उन्होंने अपने समर्थकों के साथ महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान के दर्शन किये। सिंधिया ने किसान कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन के प्रश्न पर चर्चा में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार द्वारा बनाये गये तीनों कानून किसानों के हित में हैं। मैंने इन कानूनों को लेकर अपने विचार पटल पर रख दिये हैं।
इन कानूनों के लागू होने के बाद किसानों को आर्थिक आजादी मिलेगी। उज्जैन सिंधिया परिवार का घर है, मैं अपने घर आया हूं। सिंधिया परिवार द्वारा महाकालेश्वर मंदिर में अनेक काम कराये हैं। मंदिर के गर्भगृह में लगी चांदी की पॉलिश, काले पत्थरों की पॉलिश के साथ कुछ सफाई की आवश्यकता है। मैंने प्रधानमंत्रीजी से मंदिर विकास के लिये 75 करोड़ रुपये स्वीकृत करने की मांग की थी, जो उन्होंने मंजूर की, जिसके लिये आभारी हूं। सिंधिया ने कहा कि मंदिर विकास के लगातार काम चल रहे हैं जिसमें प्राचीनता की झलक होना आवश्यक है।
हर वीआईपी के साथ पुजारी भी नियुक्त:देशभर से भाजपा नेताओं के अलावा प्रदेश के विधायक, मंत्री सहित अन्य वीआईपी उज्जैन पहुंचने के बाद भगवान महाकालेश्वर मंदिर पहुंचेंगे और यहां पहुंचकर भगवान महाकालेश्वर का पूजन-अर्चन भी करेंगे। इसके लिये किसी वीआईपी को कौन सा पुजारी अटेंड कर भगवान की पूजा करवाएंगे उसकी लिस्ट भी पहले से तैयार की गई है।
होटल में अस्थाई पुलिस कंट्रोल रूम:होटल इम्पीरियल में प्रदेश के भाजपा विधायक, मंत्री व केन्द्रीय नेता भी ठहरेंगे। लगातार दो दिनों तक चलने वाले शिविर में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर अस्थाई पुलिस कंट्रोल रूम भी बनाया गया है, जहां 24 घंटे पुलिस अधिकारियों के साथ जवान ड्यूटीरत रहेंगे। इसके अलावा होटल से लेकर मंदिर तक अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात है। हरीफाटक ओव्हर ब्रीज से शांति पैलेस होटल चौराहा तक और इस चौराहे से हरीफाटक ओव्हर ब्रीज तक अति आवश्यक होने पर ही यातायात को कुछ समय के लिए रोका जाएगा। शेष समय भारी वाहनों को छोड़कर सामान्य आवाजाही को सुचारू रखा जाएगा। शहर एएसपी अमरेंद्रसिंह ने बताया कि आमजन को कोई तकलीफ न हो, इस बात की पूरी सावधानी रखी जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *