लखनऊ, प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने केंद्र सरकार की प्रतिनियुक्ति समाप्त होने के बाद अपने मूल कैडर में वापस लौटे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को नयी तैनाती दे दी है। इसके साथ ही सात अफसरों का तबादला किया गया है। इस उलटफेर में गोरखपुर के साथ ही कानपुर तथा आगरा जोन के एडीजी को भी बदला गया है। कासगंज में पुलिस टीम पर हमले के बाद एडीजी आगरा जोन अजय आनंद को हटाया दिया गया है।
केंद्र से लौटे अखिल कुमार का गोरखपुर जोन के एडीजी पद पर तैनात किया गया है। एडीजी गोरखपुर जोन के पद पर तैनात रहे दावा शेरपा को एडीजी सीबीसीआईडी के पद पर भेजा गया है। वहीं केंद्र से ही लौटे भानु भास्कर को एडीजी कानपुर जोन के पद पर तैनाती मिली है। एडीजी कानपुर जोन जेएन सिंह को एडीजी पीटीसी मुरादाबाद के पद पर भेजा गया है। कासगंज में कुख्यात अपराधी के हमले में एक सिपाही की मौत तथा दारोगा के गंभीर रूप से घायल होने के बाद आगरा के एडीजी अजय आनंद को हटाया गया है। एडीजी डॉ. बीआर पुलिस अकादमी, मुरादाबाद के पद पर तैनात रहे राजीव कृष्णा को आगरा जोन के एडीजी की जिम्मेदारी मिली है। अब तक आगरा जोन के एडीजी रहे अजय आनंद को एडीजी पीएसी, लखनऊ के पद पर तैनाती मिली है। एडीजी पीएसी के साथ ही एडीजी सुरक्षा का दोहरा पदभार वाले बीके सिंह के पास अब एडीजी सुरक्षा का ही पदभार रहेगा।