ग्वालियर,दो लोगों ने एक कारोबारी को सस्ता फ्लैट दिलाने के नाम पर सवा सात लाख रूपए का चूना लगा दिया! पुलिस ने जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ ठगी की मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार
कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत मैनावाली गली दाल बाजार निवासी प्रकाश अगव्राल की बाड़े पर जनरल स्टोर की दुकान है। कुछ समय पहले उनकी मुलाकात सौरव बाधवानी व सुरेश बाधवानी से हुई। कुछ दिन बाद सुरेश और सौरव ने एक फ्लैट बेचने की बात कही सौरब ने उन्हे बताया कि वह उनें सस्ते में फ्लैट दिला देंगे। उनकी बात पर विश्वास कर प्रकाश उनके साथ डीडी मॉल के पास मल्टी में फ्लैट देखने आए। फ्लैट अच्छा था और बीस लाख स्र्पए में उन्होंने सौदा तय कर लिया। इसके बाद अनुबंध करते हुए ७ लाख २७ हजार ५ सौ रुपए दे दिए। अनुबंध करने के बाद जब रजिस्ट्री कराने का समय हुआ तो कारोबारी सुरेश और सौरव के पास पहुंचा। लेकिन दोनोे ने रजिस्ट्री करने की बात को टालते रहे। शंका होने पर जानकारी जुटाई तो पता चला कि जिस फ्लैट का उन्होंने अनुबंध किया है वह उनके नाम से ही नहीं है। इसका पता चलते ही उन्होंने अपने रुपए वापस मांगे इस परसुरेश और सौरव ने स्पNये वापस करने से इनकार कर दिया। इसके बाद कारोबारी थाना आया और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर लिया है।