जान्हवी कपूर एक पुराने हेरिटेज महल के अंदर खड़ी दिखीं और उसे बताया दु‎निया की सबसे अच्छी जगह

मुंबई, जान्हवी कपूर ने हाल ही में एक हेरिटेज जगह से अपनी फोटोज शेयर की है। उन्होंने अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा दुनिया में इतनी जगह घूमीं हूं, लेकिन कोई जगह मुझे इतनी खूबसूरत नहीं लगी। इन तस्वीरों में वह एक पुराने हेरिटेज महल के अंदर खड़ी दिख रही हैं, और दीवारों की नक्काशी बेहद खूबसूरत लग रही है। जान्हवी वर्तमान में अपनी आने वाली फिल्म “गुड लक जेरी” की शूटिंग कर रही हैं। इसके लिए पंजाब में थीं और अब वो वहां से वापस मुंबई आ गई हैं। खबर है ‎कि फिल्म गुड लक जेरी की शूटिंग पंजाब के पटियाला में किसानों ने रुकवा दी थी, जिसको लेकर जान्हवी से भी प्रतिक्रिया मांगी गई थी। इससे पहले फतेहगढ़ साहिब जिले में भी किसानों ने शूटिंग करने से रोका था। इस मामले पर प्रॉटेस्टर्स का कहना था कि उन्हे किसी से पर्सनल परेशानी नहीं है, अगर फिल्म की टीम किसानों के सपोर्ट में बयान दे देती है तो शूटिंग करने की इजाजत दे दी जाएगी। जान्हवी के पास पाइपलाइन में दोस्‍ताना फिल्म है जिसमें कार्तिक आर्यन और रूफी अफजाना, राजकुमार राव भी हैं। बता दें ‎कि अभिनेत्री जाह्नवी कपूर ने अपने छोटे फिल्मी सफर में बड़ा नाम कमा लिया है। उनकी पिछली फिल्म “गुंजन सक्सेना- द कारगिल गर्ल” में उनके अभिनय की काफी तारीफ हुई थी। इसके अलावा अब वो मलयालम फिल्म “हेलेन” के हिंदी रीमेक में भी नजर आने वाली हैं। उनके अगले प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे थे मगर अब ये कन्फर्म हो गया है कि बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर की अगली फिल्म “हेलेन” का रीमेक भी होगी। इस रीमेक में अभिनेता मनोज पाहवा जाह्नवी के पिता का किरदार निभाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *