आईपीएस ट्रांसफर को लेकर पीएचक्यू और गृह विभाग का विवाद सीएस के दखल से सुलझा

भोपाल,आईपीएस अफसरों के तबादलों को लेकर पीएचक्यू और गृह विभाग में उपजे विवाद का पटाक्षेप हो गया है। पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आदेश में गृह विभाग के वर्ष 1987 में जारी निर्देशों का ध्यान नहीं रखा गया था। सहायक पुलिस महानिरीक्षक, उप पुलिस महानिरीक्षकों के तबादले आदेश गृह मंत्री और मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद ही जारी किए जाएंगे।
विवाद सुलझने के बाद डीजीपी द्वारा पिछले दिनों किए गए तबादले वाले स्थानों पर ही इन सभी अफसरों को पदस्थ कर दिया गया है। तबादलों को लेकर बबाल मचने के बाद मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस ने भी इस मसले को लेकर शनिवार गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा को बुलाकर बात की और इसे सुलझाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *