मुंबई, महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष नाना पटोले ने गुरुवार शाम अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपने इस्तीफे को उप सभापति नरहरि जिरवाल को सौंप दिया है. इससे पहले नाना पटोले सह्याद्री गेस्ट हाउस में पहुंचे। जहां उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के साथ बैठक की. पता चला है कि बैठक दोनों नेताओं का आभार व्यक्त करने के लिए था. उन्होंने कैबिनेट की बैठक से पहले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और अन्य सभी मंत्रियों से मुलाकात की. ज्ञात हो कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नाना पटोले का चयन हुआ है जिसके चलते उन्हें विधानसभा अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देना पड़ा है.
अब कौन होगा नया विधान सभा अध्यक्ष?
महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और राजस्व मंत्री बालासाहेब थोरात ने इस्तीफा देने की तत्परता दिखाई। जिसके बाद नाना पटोले का नाम प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए चर्चा में आया है। चूंकि विधानसभा अध्यक्ष पद कांग्रेस के खाते में है इसलिए इस पद के लिए कांग्रेस में तीन नामों की चर्चा चल रही है. पहला नाम है भोर विधानसभा के विधायक संग्राम थोपे का. थोपे तीसरी बार विधायक चुने गए हैं. संग्राम थोपे के पिता अनंतराव थोप्ते एक कट्टर कांग्रेसी नेता के रूप में जाने जाते हैं. जबकि दूसरा नाम पाथरी विधानसभा के विधायक सुरेश वारपुडकर का चल रहा है. 1998 में वे कृषि राज्य मंत्री के रूप में कार्य कर चुके हैं. वहीं तीसरा नाम मुंबई के मुंबादेवी विधानसभा के विधायक अमीन पटेल का चल रहा है. वे तीसरे बार विधायक चुने गए हैं. उन्होंने मुंबई महानगरपालिका से नगरसेवक के रूप में काम किया है। हालांकि अमीन पटेल का मुस्लिम चेहरा कांग्रेस-एनसीपी के लिए फायदेमंद है, लेकिन इस बात पर संदेह है कि क्या शिवसेना इसके लिए तैयार होगी ? बहरहाल अब देखना है कि नया विधान सभा अध्यक्ष कौन होगा ?