हरदा, जिले के हंडिया के नर्मदा घाट पर उपवास के लिए नाव से आ रहे कृषि मंत्री कमल पटेल नाव ओवरलोड होने के कारण नर्मदा में फंस गई। इसके बाद दूसरी नाव से कृषि मंत्री पटेल को नर्मदा के किनारे लाया गया। वे गुरुवार को दोपहर करीब 1:00 बजे नेमावर के नर्मदा घाट से नाव पर सवार होकर नाभि कुंड में पूजा अर्चना करने के बाद हंडिया के नर्मदा घाट स्थित उपवास स्थल पर पहुंच रहे थे। इसी दौरान बीच नर्मदा में नाव ओवरलोड होने के चलते नाव पत्थर पर चढऩे से फंस गई। इसके बाद मंत्री पटेल और भाजपा जिला अध्यक्ष अमरसिंह मीणा को दूसरी नाव से हंडिया के नर्मदा घाट किनारे लाया गया। इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों एवं किसानों के साथ उन्होंने नर्मदा किनारे उपवास शुरू किया। इससे पहले खातेगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक आशीष शर्मा एवं किसानों द्वारा कृषि मंत्री का चने की उपज से तुला दान किया गया।
बता दें कि कृषि मंत्री कमल पटेल दिल्ली में 3 किसान कानूनों के विरोध में आंदोलन करने वाले किसानों को भड़काने वाले कांग्रेसी एवं कम्युनिस्ट नेताओं की सद्बुद्धि के लिए गुरुवार को शाम 5:00 बजे तक उपवास पर बैठे। इस दौरान हाटपिपलिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक मनोज चौधरी, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष सुरेंद्र जैन सहित अनेक भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता और किसान मौजूद रहे।