भोपाल, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक बार फिर दोहराया कि वे फिलहाल मध्य प्रदेश में ही सक्रिय राजनीति करेंगे। उन्होंने यह बात गुरुवार को पत्रकारों से अनौपचारिक चर्चा में कही। वहीं संगठन के चुनाव को लेकर कमलनाथ से सवाल किया गया कि क्या राहुल गांधी जून में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन रहे हैं? उन्होंने कहा कि उन्हें (राहुल गांधी) तय कर लेना चाहिए कि अध्यक्ष बनना है या नहीं। कमलनाथ ने एक बार फिर दोहराया कि वे फिलहाल मध्य प्रदेश में ही सक्रिय राजनीति करेंगे।
पश्चिम बंगाल के चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि एलायंस बनाने के लिए ममता बनर्जी से बात की जाएगी। कृषि कानूनों को लेकर कमलनाथ ने कहा कि मैं किसानों के हक में लंबे समय से बोलता आया हूं। उन्होंने याद दिलाया कि वल्र्ड ट्रेड आर्गनाइजेशन की कॉन्फ्रेंस में किसानों का पक्ष लेने पर उन्हें कैसे शैतान कहा गया था। कमलनाथ ने कहा कि सरकार ने कृषि कानूनों को गंभीरता से नहीं लिया। इसी वजह से किसानों को सड़क पर उतरना पड़ा और हालात खराब हुए।
मप्र के सिर्फ 20 प्रतिशत किसानों को एमएसपी का लाभ
कमलनाथ ने यह भी कहा कि कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग पहले से होती आई है। कई बड़े उद्योगपति इस क्षेत्र के बड़े खिलाड़ी बन चुके हैं। लेकिन कानून बनने से किसानों में चेतना आई है। क्योंकि किसान को अब समझ आया है कि उनके साथ धोखा होता है तो न्याय पाने के लिए कोई विकल्प नहीं छोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के सिर्फ 20 प्रतिशत किसानों को एमएसपी का लाभ मिलता है। जबकि पंजाब के लगभग सौ फीसदी किसानों को इसका फायदा मिलता है। मेरी मंशा मध्य प्रदेश के किसानों का कर्ज माफ करने की नहीं, बल्कि उनका उत्थान करने की थी।
अतिक्रमण हटाने के पक्ष में हैं कमलनाथ
मध्य प्रदेश में अतिक्रमण हटाने के अभियान को लेकर कमलनाथ ने कहा कि नगर निगम या नगर पालिका अतिक्रमण हटाती है तो यह अच्छा काम है, लेकिन इस दौरान किसी तरह हंगामा या पक्षपात नहीं होना चाहिए। हालांकि उन्होंने इशारों में कह दिया कि बीजेपी अतिक्रमणकारियों से अघोषित रेवेन्यू ले रही है।
लीज नवीकरण के दो तरह की व्यवस्था खत्म करें
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्य प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में स्थित भूमियों के लीज व नवीनीकरण के संबंध में दो तरह की व्यवस्थाओं से जन-सामान्य में व्याप्त असंतोष व पट्टे धारियों को हो रही परेशानियों को दूर करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक पत्र लिखा।