लखनऊ,। बुढ़ाना विधानसभा सीट से विधायक उमेश मलिक को जान से मारने की धमकी दी गई है। उन्हें पाकिस्तान के मोबाइल नम्बर से व्हाट्सएप कॉल की गई। विधायक के पीए ने अज्ञात के खिलाफ थाना सिविल लाइन में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उधर, नगर विधायक और प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल को भी पाकिस्तान के नंबर से तीन-चार बार कॉल की गई। बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक अपने विधानसभा क्षेत्र में लोगों की समस्या और उनसे वार्ता कर रात्रि जाट कालोनी स्थित अपने आवास पर आ गए। रात्रि में उनके पर्सनल मोबाइल नम्बर पर 12 अंकों के नम्बर से व्हाट्सएप कॉल किया गया। व्हाट्सएप कॉल करने वाले अज्ञात व्यक्ति ने फोन रिसीव करने पर उनके साथ अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी। विधायक ने व्हाट्सएप कॉल को काट दिया। उसके पश्चात फिर से उनके मोबाइल नम्बर पर उसी नम्बर से दो बार कॉल आई। विधायक ने व्हाट्सएप कॉल को रिसीव नहीं किया। उन्होंने इस संबंध में पुलिस को कॉल कर जानकारी दी। सर्विलांस सैल से व्हाट्सएप कॉल की जांच की तो पता चला कि विधायक को पाकिस्तान के नम्बर से कॉल किया गया था। विधायक उमेश मलिक के पीए रुपेश पंवार ने इस संबंध में थाना सिविल लाइन में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 507 व 66 डी के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले की जांच सर्विलांस सैल को सौंपी गई है। नगर विधायक और प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल को भी पाकिस्तान के नंबर से तीन-चार बार कॉल की गई। इंटरनेट वॉयस कॉल आने पर जब कपिल देव अग्रवाल ने रिप्लाई किया तो दूसरी ओर से कोई बातचीत नहीं कर कॉल डिस्कनेक्ट कर दी गई। राज्य मंत्री ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी तो इंस्पेक्टर मंडी अनिल कपरवान राज्य मंत्री के गांधीनगर स्थित आवास पर पहुंचे। 92 से शुरू होने वाले जिस नंबर से कॉल आई, उसकी जांच की गई तो यह वही नंबर निकला, जिससे भाजपा के बुढ़ाना क्षेत्र के विधायक को धमकी दी गई है। हालांकि राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल की ओर से कोई अभियोग पंजीकृत नहीं कराया गया, लेकिन पुलिस को जांच के लिए नंबर दिया गया है। कोतवाली नई मंडी के प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान ने बताया कि राज्य मंत्री को कोई धमकी नहीं दी गई है।