आबकारी विभाग को मिले चार सौ नगर सैनिक,भोपाल में 31, सिवनी व गुना में 1-1 जवान
भोपाल, राज्य सरकार ने प्रदेश में अवैध शराब के खिलाफ अभियान में आबकारी विभाग को मदद के लिए 400 होमगार्ड के जवान दिए हैं। इस संबंध में गृह विभाग ने देर शाम आदेश जारी कर दिया है। आदेश के मुताबिक इन होमगार्ड जवानों को सभी 52 जिलों में आबकारी अमले के साथ तैनात किया गया […]