जबलपुर, कोरोना काल में पढ़ाई का तरीका बदलने के बाद अब परीक्षा का तरीका भी बदल गया है। मप्र शिक्षा मंडल ने इस बार अप्रैल में होने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए पैटर्न बदल दिया है। अब बोर्ड परीक्षा में हर विषय में 30 अंक के वस्तुनिष्ठ (ऑब्जेक्टिव) प्रश्नों का पेपर होगा। 20 प्रश्नों की लिखित परीक्षा देनी होगी. इनमें से 10 प्रश्न 3 अंकों के तो 10 प्रश्न 4 अंकों के होंगे। पेपर हल करने के लिए पूरा 3 घंटे का समय रहेगा। लेकिन दो चरणों में। पहले चरण के आधा घंटे में वस्तुनिष्ठ सवालों की ओएमआर सीट भरनी होगी। इसके बाद ढाई घंटे में लिखित परीक्षा देनी होगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कोरोना के कारण इस बार वार्षिक परीक्षा में 30 फीसदी कोर्स की कटौती की है। 70 फीसदी कोर्स से ही परीक्षा में सवाल पूछे जाएंगे। 30 अप्रैल से हाई व हायर सेकंड्री की बोर्ड परीक्षाएं शुरू होगी। हर पेपर में 50 प्रश्न होंगे। पूर्णांक 100 का रहेगा। पहले आधा घंटे में 30 प्रश्नों को ओएमआर सीट छात्रों को दी जाएगी। इसके इसके बाद लिखित परीक्षा होगी ।
प्रश्नों बैंक के अंदर से ही पूछे जाएंगे प्रश्नों
छात्रों की सुविधा के लिए इस बार माशिमं ने अपनी वेब साइड पर बोर्ड परीक्षाओं के लिए हाई व हायर सेकंड्री स्कूल के सभी विषयों के प्रश्नों बैंक अपलोड किए है। प्रश्नों बैंक में हर विषय के 5 सौ प्रश्नों अपलोड है। परीक्षा में इन्हीं 5 सौ प्रश्नों में प्रश्न पूछे जाएंगे। बोर्ड परीक्षा के छात्रों की सिर्फ ओएमआर सीट की जांच भोपाल में की जाएगी। बोर्ड इस बार कापियों के मूल्यांकन के लिए उन्हें बाहरी जिलों में नहीं भेजेगा।