मुंबई, बॉलिवुड के ऐक्शन स्टार विद्युत जामवाल अब फिल्ममेकर विपुल शाह की अगली फिल्म “सनक” में नजर आएंगे। यह फिल्म हॉलिवुड फिल्म “जॉन क्यू” का हिंदी रीमेक होगी। इस फिल्म का फर्स्ट लुक गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के फर्स्ट लुक में विद्युत एक हॉस्पिटल के बेड पर गन के साथ दिखाई दे रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में वह बंदूक की नोंक पर किसी की कैद में दिखाई दे रहे हैं। खबर है कि जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी और इसे मार्च 2021 तक पूरा कर लिया जाएगा। यह एक ऐक्शन फिल्म होगी। बता दें कि साल 2002 में आई फिल्म “जॉन क्यू” में डेंजल वॉशिंगटन लीड रोल में थे। फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स की कहानी है जो अपने 9 साल के बेटे के हार्ट ट्रांसप्लांट के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। इसके बाद वह एक पूरे हॉस्पिटल को बंधक बना लेता है। फिल्म् “सनक” में विद्य़ुत जामवाल के अलावा चंदन रॉय सान्याल, नेहा धूपिया और बांग्ला ऐक्ट्रेस रुक्मिणि मैत्रा मुख्य भूमिकाओं में होगीं। इस फिल्म को विपुल शाह प्रड्यूस कर रहे हैं और कनिष्क वर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं।