भोपाल, राज्य सरकार ने नगरीय निकाय चुनाव से पहले बड़ी पुलिस की सर्जरी कर दी है। गृह विभाग ने शनिवार देर शाम 80 पुलिस अफसरों की नई पदस्थापना आदेश जारी किया है। इसमें 2016 व 2017 बैच के 12 आईपीएस अफसर हैं, जिन्हें जिलों में बतौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पदस्थ किया गया है। इसमें से 2016 बैच के अफसरों को प्रमोट कर विभिन्न बटालियन में पदस्थ किया गया है। जबकि 2017 बैच के अफसरों को प्रमोट कर उसी शहर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। भोपाल में सीएसपी अंकित जायसवाल को इसी शहर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पदस्थ किया गया है।
2016 बैच के समीर सौरभ को सेनानी 10वीं वाहिनी विसबल सागर, अगम जैन को एसपी पीटीसी इंदौर, रजत सकलेचा को सेनानी 26वीं वाहिनी विसबल गुना, अमित तोलानी को सेनानी 17वीं वाहिनी विसबल भिंड, निवेदिता नायडु को सेनानी 25वीं वाहिनी विसबल भोपाल, अमित कुमार को सेनानी 16वीं वाहिनी विसबल बालाघाट, हंसराज सिंह को एसपी पीटीसी तिगरा बनाया गया है। वहीं, 2017 बैच के अंकित जयसवाल को एएसपी भोपाल, रोहित तासवानी को एएसपी जबलपुर, पुनीत गहलोत को एएसपी महु, डॉ.रवींद्र वर्मा को एएसपी उज्जैन और हितिका वसल को एएसपी ग्वालियर बनाया गया है।
अंजना तिवारी को भोपाल एसटीएफ की कमान
आदेश के मुताबिक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के 20 अफसरों की नई पदस्थपना की गई है। उज्जैन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजना तिवारी भोपाल में एसटीएफ की कमान सौंपी गई है। इसी तरह 34 उप पुलिस अधीक्षकों को प्रमोट कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। इन अफसरों की नई पदस्थापना की गई है। इसके अलावा 14 उप पुलिस अधीक्षकों के तबादले किया गए हैं।