गिरीश मिश्रा आबकारी के एडिशनल कमिश्नर और संतोष वर्मा को नगरीय प्रशासन का अपर आयुक्त बनाया गया

भोपाल, राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 9 अफसरों की नई पदस्थापना कर दी है। सामान्य प्रशासन विभाग ने शुक्रवार शाम आदेश जारी कर दिया है। जिसके मुताबिक दमोह में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गिरीश कुमार मिश्रा को एडिशनल कमिश्नर आबकारी बनाकर ग्वालियर में पदस्थ किया गया है। सरकार ने छह जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को भी बदला गया है।
आदेश के मुताबिक धार जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संतोष कुमार वर्मा को अपर आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास बनाया गया है। जबकि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भोपाल में अपर मिशन संचालक सलोनी सिडाना को धार में अपर कलेक्टर बनाया गया है। वहीं महाप्रबंधक ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण अजय श्रीवास्तव को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दमोह, अपर कलेक्टर ग्वालियर किशोर कुमार कन्याल को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ग्वालियर, अपर कलेक्टर भोपाल आशीष वशिष्ठ को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत धार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सतना ऋजु बाफना को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जबलपुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शहडोल पार्थ जैसवाल को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिवनी और अपर आयुक्त नगर निगम भोपाल हरेंद्र नारायण को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सतना बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *