मप्र में दो दिन तक बरकरार रहेंगे ठंड के तेवर,बूंदाबांदी के भी बन रहे आसार

भोपाल, मध्यप्रदेश को उत्तर भारत से आने वाली सर्द हवाएं कंपकंपा रही है। राजधानी सहित पूरे प्रदेश में दो दिन से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक अभी दो दिन तक ठंड के तेवर इसी तरह तीखे बने रहने के आसार हैं, लेकिन गुरुवार से पूर्वी मध्यप्रदेश में बंगाल की खाड़ी से नमी मिलने के आसार हैं। इससे जबलपुर संभाग में कहीं-कहीं बादल छाने के साथ ही बूंदाबांदी भी होने की संभावना है। इससे शेष प्रदेश में तापमान में मामूली बढ़ोतरी होने के भी आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानी पीके साहा ने बताया कि पिछले दिनों पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर भारत में जबरदस्त बर्फ बारी हुई है। वर्तमान में किसी वेदर सिस्टम के सक्रिय नहीं रहने से हवाओं का रुख भी उत्तरी और उत्तर-पूर्वी हो गया है। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला के मुताबिक आंध्र तट पर एक प्रति-चक्रवात बन गया है। इस सिस्टम के कारण छत्तीसगढ़ और उससे लगे पूर्वी मध्य प्रदेश में हवा का रुख दक्षिणी होने लगा है। इससे छत्तीसगढ़ और उससे लगे पूर्वी मध्य प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से नमी मिलने की संभावना है। लगातार नमी आने के कारण गुरुवार से पूर्वी मध्य प्रदेश में बादल छाने के आसार हैं। इस वजह से न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी होने की संभावना है। इसके अलावा जबलपुर, शहडोल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी होने की संभावना है। इससे गुरुवार से शेष प्रदेश में भी तापमान में मामूली बढ़ोतरी होने के आसार हैं।वर्तमान में 15 से 20 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से सर्द हवाएं चलने से राजधानी सहित पूरे प्रदेश में दिन और रात के तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *