भोपाल, भोपाल लोकायुक्त पुलिस ने गुरुवार को सतपुढा भवन मे रेड मारकर सहायक संचालक को किसान से 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसपी लोकायुक्त भोपाल मनु व्यास ने कार्यवाही की जानकारी देते हुए बताया कि एचबी सिंह सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक कल्याण सतपुड़ा भवन भोपाल को फरियादी वल्लभ पाटीदार जो पेशे से किसान , निवासी मेहगांव थाना धामनोद जिला धार कि शिकायत पर दबोचा गया है। अधिकारियो ने बताया कि फरियादी किसान के पुत्र हेमंत पाटीदार की स्वीकृत ओवरसीज स्कॉलरशिप एरिजोना यूनिवर्सिटी फिनिक्स सिटी यूएसए के भुगतान एवं पांच हजार डॉलर वृद्धि करने के एवज में 25 हजार की रिश्वत लेते हुये आरोपी को सतपुड़ा भवन के मेनगेट पर रंगेहाथ पकडा गया है। अफसरो के अनुसार आरोपी ने पूर्व में फरियादी से रिश्वत मे दो लाख की रकम की मांग की थी। लेकिन बाद में फरियादी द्वारा बातचीत करने आरोपी स्कॉलरशिप की रकम पांच हजार डॉलर को बढ़ाने का कहकर चार हजार डॉलर खुद रखने ओर एक हजार डॉलर फरियादी किसान के बेटे को देने पर राजी हो गया। इसके साथ ही आरोपी ने 25 हजार की रकम लाकर देने का कहा। फरिसादी ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त भोपाल से 27 जनवरी को की थी। मामले की गंभीरता को देाते हुए लोकायुक्त ने इसकी जॉच की जिसमे रिश्वत मांगने की बात सही पाये जाने पर लोकायुक्त टीम ने एच बी सिंह को रंगेहाथ दबोचने की योजना तैयार की। प्लानिंग के अनुसार टीम ने गुरुवार को 25 हजार की रकम लेकर फरियादी को एचबी सिंह के पास भेजा ओर जैसै ही आरोपी ने सतपुढा भवन के गेट पर रिश्वत की रकम लेकर अपनी पेंट की पीछे की जेब में रखकर अपनी सरकारी कार से घर जाने लगा तभी वहॉ पहले से जाल बिछाकर बैठी लोकायुक्त टीम ने उसे दबोच लिया।
पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक कल्याण विभाग का सहायक संचालक 25 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
