रेलवे शुरू कर रहा घर से आपका सामान ले जाने की सुविधा, कुलियों से अब नहीं करनी पड़ेगी बहस

नई दिल्ली,भारतीय रेलवे अपने यात्रियों को नए साल में एक और सुविधा देने जा रही है। अब रेलवे यात्रियों को घर से रेलवे स्टेशन और रेलवे स्टेशन से घर सामान पहुंचाने की चिंता से मुक्त करने जा रही है। रेलवे के इस योजना से रेलवे स्टेशनों पर बेमतलब की भीड़ से भी छुटाकारा मिल जाएगा। देश में इस योजना की शुरूआत करने की मंजूरी मिल गई है। अहमदाबाद रेलवे स्टेशन से इसकी शुरुआत 26 जनवरी तक हो जाएगी। इसके बाद बेंगलुरु और नागपुर में इसकी शुरुआत होगी। पूर्वी भारत में पटना पहला जंक्शन होगा, जहां से यह सेवा शुरू होगी। बिहार की राजधानी पटना में फरवरी के अंतिम सप्ताह से यह सेवा शुरू होगी। ट्रेन यात्रियों को सामान लाने और ले जाने की चिंता से निजात मिल जाएगी। पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मंडल ने हाल ही में इसकी मंजूरी दी है। यह सेवा शुरू करने की जिम्मेदारी फिलहाल एक एजेंसी बुक एंड बैगेज्स डॉट कॉम को मिली है। यह एजेंसी ऐप के जरिए यात्रियों को फरवरी महीने के आखिरी सप्ताह से सुविधा देने लगेगी।
कोई भी यात्री नोडल एजेंसी के ऐप के जरिए या रेलवे की वेबसाइट के माध्यम से अपना सामान बुक करा सकता है। इसके लिए आपको अपने बैग का साइज, वजन और भी कई तरह की जानकारी ऐप के माध्यम से एजेंसी को देनी होगी। अगर आपका बैग 10 किलो का है तो आपको एक साइड का शुल्क 125 रुपए देना होगा। अगर एक टिकट पर एक से ज्यादा बर्थ है तो स्वाभाविक तौर पर आपके पास सामान एक से ज्यादा होगा उस स्थिति में एक लगेज का शुल्क तो 125 रुपए लिया जाएगा लेकिन बाकी के बचे बैग के लिए आपसे 50-50 रुपए लिए जाएंगे। स्टेशन पहुंचने पर बर्थ या बॉगी तक ले जाने के लिए कुली का जो चार्ज निर्धारित है वह भी देना होगा। आपके सामान की बीमा के साथ-साथ लगेज की रैपिंग, सैनिटाइजेशन और जीपीएस के जरिए सामान की ट्रैकिंग भी कर सकते हैं। कुल मिलाकर रेलवे के इस योजना से लोगों को लगेज आने ले जाने से छुटकारा मिलेगा ही, साथ समय की भी बचत होगी। फिलहाल इसके लिए रेलवे कई एजेंसियों को स्टेशन के अंदर 100 वर्ग फीट की जगह मुहैया करा रही है। रेलवे स्टेशन के 50 किलोमीटर के परिधि में यह सुविधा फिलहाल मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *