कृषि कानूनों पर ईस्ट इंडिया कंपनी की राह पर चल रही केन्द्र सरकार-दिग्विजय

जबलपुर,पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने यहां केन्द्र सरकार और शिवराज सिंह को निशाने में लेते हुए कहा कि केन्द्रीय कृषि कानून पर केन्द्र सरकार का रवैया ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह ही है। उन्होंने किसान बिल को लेकर केन्द्र सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ईस्ट इंडिया कंपनी की राह पर चल रही है. कॉन्ट्रेक्ट फॉर्मिंग में एग्रीमेंट का फॉर्मेट बहुराष्ट्रीय कम्पनी द्वारा तैयार किया जाना है। नियम शर्तें कम्पनियां अपने हिसाब से तय करेंगी. ऐसे में किसान के हाथ में क्या रह जाएगा. कॉन्ट्रेक्ट फॉर्मिंग का फार्मूला ईस्ट इंडिया कम्पनी भारत लेकर आई थी जिसका यहां किरोध हुआ था. आज आजाद भारत में यह बिल मोदी सरकार लाई है जिसका विरोध हो रहा है. अपने जबलपुर प्रवास के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह यहां अधारताल स्थित पूर्व राज्य मंत्री कौशल्या गोंटिया के निवास पर पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे,इस दौरान उन्होने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी निशाने पर लिया। शिवराज द्वारा दिये गये एक बयान पर उन्होंने कहा कि उन्हें संविधान पढ़ने की जरूरत है,वे सीएम पद पर रहने के अधिकारी नहें हैं उन्हें तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए। पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने कोविड वैक्सीनेशन पर भी सवाल उठाये,कोकिड-19 की कैक्सीनेशन पर दिग्किजय सिंह का कहना है कि जब केंद्र सरकार के ड्रग कंट्रोलर ने इमरजेंसी एप्रूकल दिया है तो सकाल उठना लाजिमी है और उधर गृहमंत्री अमित शाह ट्कीट कर कह रहे हैं कि कोरोना कैक्सीनेशन पर राजनीति न हो, तो आखिर राजनीति कौन कर रहा है?
सीएम को पद पर रहने का अधिकार नहीं
पूर्व सीएम ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर तीखा हमला करते हुये कहा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भारत का संविधान पढ़ने की जरूरत है. संविधान में कहा लिखा है की सीएम को किसी को 10 फीट नीचे गाड़ने का अधिकार है. संविधानिक पद पर बैठा हुआ कोई व्यक्ति जमीन में 10 फीट नीचे गाड़ने जैसा बयान नहीं दे सकता. सीएम को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिये. वहीं एंटी माफिया सेल की कार्यवाही पर उन्होंने कहा कार्रवाई के नाम पर चुन चुन कर कांग्रेसियों और गरीब जनता को निशाना बनाया जा रहा है।
दोपहर में झोतेश्वर रवाना
एक दिवसीय प्रवास के दौरान दिगविजय सिंह ने यहां कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और पूर्वान्ह में दिगविजय सिंह मदन महल दशमेर द्वारा गुरूद्वारे में आयोजित एक विवाह समारोह में शामिल हुए उसके बाद दोपहर में वे झोंतेश्वर गोटेगांव के लिय रवाना हो गये जहां जगदगुरू शंकराचार्य,स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज के दीक्षा दिवस समारोह में शामिल होने के बाद रात में भोपाल रवाना हुये।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *