इंदौर, इंदौर पुलिस ने बडी कामयाबी हासिल करते हुए ड्रग तस्करी के मामले में 1993 में मुंबई में हुए बम धमाकों के साथ ही गुलशन कुमार हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार किया है। इंदौर पुलिस अधिकारियो के अनुसार इंदौर में जप्त की गई 70 किलोग्राम एमडीएमए ड्रग मामले में इंदौर क्राइम ब्रांच ने दो ऐसे आरोपियो को गिरफ्तार किया है, जिनका संबंध मुंबई बम धमाकों के साथ ही गुलशन कुमार हत्याकांड से रहा है। कार्यवाही करते हुए पुलिस ने 1993 मुंबई बम ब्लास्ट का आरोपी अय्यूब और गुलशन कुमार हत्याकांड के आरोपी वसीम को गिरफ्तार किया है। पुलिस अफसरो ने बताया कि वसीम महाराष्ट्र के नासिक का रहने वाला है, और वह मैकेनिक का काम करता है, जो गुलशन कुमार हत्याकांड का आरोपी रहा है, हालांकि वो अदालत से इस आरोप से बरी हो गया था। अब ड्रग्स तस्करी के मामले में भी वसीम का नाम आया है। वहीं अय्यूब रशीद मुंबई बम ब्लास्ट केस में आरोपी है, और वो इस आरोप में पांच साल की सजा काट चुका है। पुलिस ने उसे भी ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियो से ड्रग्स तस्करी के मामले मे आगे की पूछताछ की जा रही है। शुरुआती पूछताछ में सामने आ रहा है कि इन लोगों ने इंदौर मे ड्रग्स खपाई है। वही आरोपियो मे शामिल वसीम ने इंदौर से ले मुंबई ले जाकर भी ड्रग्स बेची हैं। ड्रग्स मामला उजागर होने के बाद अय्यूब सामाजिक कार्यकर्ता बन गया था, और मुंबई के निर्मल नगर में रह रहा था। वहीं वसीम कबाड़ी का काम करने लगा था।