प्रतापगढ़, प्रतापगढ़ में पुलिस और 90 लाख की डकैती में शामिल बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में तीन बदमाश गोली लगने से घायल हो गए जबकि एक सिपाही भी घायल हुआ हैं। फिलहाल तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, घायल सिपाही को भी इलाज के लिए भेजा गया है। मामला नगर कोतवाली के रामलीला मैदान का है जहां देर रात प्रतापगढ़ पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान तीन शातिर बदमाशों को गोली लगी है, जबकि मुठभेड़ में एक पुलिस का सिपाही कृष्णकांत भी गोली लगने से घायल हुआ है। शातिर बदमाश पुनीत सोनी, फहीम सिद्दकी और सुभम जायसवाल के पास से तीन बाइक और तीन तमंचा भी पुलिस ने बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक, पकड़े गए दो बदमाश प्रतापगढ़ जिले के निवासी हैं, जबकि फहीम प्रयागराज जिले का रहने वाला है। मुठभेड़ में घायल तीनो शातिर बदमाश सर्राफा व्यवसाई की दुकान में घुसकर 90 लाख के सोने के आभूषण की डकैती की घटना में शामिल थे। बता दें कि 7 जनवरी की सुबह 10 बजे आधा दर्जन से अधिक बदमाशो ने सर्राफा व्यवसाई की दुकान में घुसकर 2 किलो सोने के आभूषण की डकैती डाली थी। 90 लाख के सोने के आभूषण लूट कर डकैत सर्राफा बाजार से फरार हो गए थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी कर और बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरा देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस जवाबी फायरिंग में तीन बदमाशों को गोली लगी। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।