ब्रिस्बेन, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मिली शानदार जीत के बाद भारतीय टीम आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गयी है। चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से मिली जीत के साथ ही भारतीय टीम अंकतालिका में नंबर एक पर पहुंच गयी है।
भारतीय टीम इस सीरीज में जीत के साथ ही 71.7 फीसदी अंकों के साथ आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में पहले स्थान पर पहुंच गयी है। वहीं न्यूज़ीलैंड की टीम 70.0 फीसदी अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया 69.2 फीसदी अंकों के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गयी है। कोरोना महामारी के कारण कई मैच नहीं होने के कारण आईसीसी ने टेस्ट चैंपियनशिप की अंक प्रणाली में बदलाव किया है।