मुम्बई, भारतीय क्रिकेट बोर्ड की चयन समिति ने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए अभी 18 सदसीय भारतीय टीम की घोषणा हुई है। इस टीम में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की वापसी हुई है। वहीं चयनकर्ताओं ने बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल को भी टीम में जगह दी है।
चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा की अगुवाई में टीम का चयन हुआ है। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी इस बैठक में हिस्सा लिया।
चयनकर्ताओं ने चार स्टैंड-बाय खिलाड़ियों की भी घोषणा की है। इन्हें किसी खिलाड़ी के चोटिल होने पर शामिल किया जाएगा। साथ ही पांच नेट गेंदबाज भी भारतीय दल में रखे हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है:
सलामी बल्लेबाज : रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल
मध्य क्रम : चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रिद्धिमान साहा, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल
तेज गेंदबाज : जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर
स्पिनर : आर अश्विन, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल
स्टैंडबाय : केएस भारत (विकेटकीपर), अभिमन्य ईश्वरन, शाहबाज़ नदीम, राहुल चाहर
नेट गेंदबाज : अंकित राजपूत, अवेश खान, संदीप वारियर, के. गौतम, सौरभ कुमार ।