देवभूमि द्वारका, जिले के सोनरडी गांव के निकट आज सुबह घने कोहरे के कारण दो कारों के बीच जबर्दस्त भिडंत हो गई| इस घटना में दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए और तीन लोगों की घटनास्थल मौत हो गई. जबकि घायल 6 लोगों को खंभालिया के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक देवभूमि द्वारका जिले में सुबह द्वारका-खंभालिया हाईवे पर सोनरडी गांव के निकट आई 20 और स्विफ्ट कार के बीच भिडंत हो गई. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि दोनों के कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार दो पुरुष और एक युवती समेत तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि 6 लोग घायल हो गए, जिन्हें खंभालिया के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों में दो अहमदाबाद के और एक युवती भाटिया की निवासी होने का पता चला है. स्थानीय लोगों के मुताबिक सुबह के वक्त घना कोहरा होने के कारण दो कारें आपस में टकरा गईं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.