दतिया, मुरैना में हाल ही में जहरीली शराब पीने से 24 लोगों की मौत का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है कि,दतिया जिले के इंदरगढ़ में जहरीली शराब पी लेने से पांच गायों की मौत हो गई। वहीं, 20 से ज्यादा गायों ने जहरीली शराब पी ली थी, जिसके बाद पहले तो नशे में गायों ने लोगों को मारना शुरु कर दिया। फिर इनमें 5 गायों की मौत हो गई, जबकि अन्य गायों की हालत गंभीर हो गई है। घटना के विरोध में भांडेर रोड पर लोगों ने चक्काजाम करके विरोध प्रदर्शन किया।
उल्लेखनीय है कि पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने भांडेर रोड स्थित कंजर डेरा पर संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में अवैध शराब और सड़ा हुआ गुड़ जब्त किया था। विभाग द्वारा जब्त की गई शराब और सड़े हुए गुड़ को सड़क पर ही फैला दिया था, जिसे आसपास मौजूद गायों ने पी लिया। इसके बाद से ही गायों ने इलाके में तांडव शुरु कर दिया। खुले में फैलाई गई शराब पी लेने और सड़ा हुआ गुड़ खा लेने से गायों की हालत बिगड़ गई और 5 गायों की मौत हो चुकी थी। वहीं, लोगों द्वारा विरोध करते हुए चक्काजाम करने के बाद तहसीलदार सुनील भदौरिया, एसडीओपी बड़ोनी उपेंद्र दीक्षित और इंदरगढ़ थाना प्रभारी वाय एस तोमर मौके पर पहुंचे और दोषियों के खिलाफ कारर्वाई का आश्वासन मिलने के बाद लोग शांत हुए।