छिंदवाड़ा,सौंसर थाना क्षेत्र में स्थित आरके होटल में एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। बताया जा रहा है कि युवक यहां रोजगार की तलाश में आया था। उसे आखरी बार 14 जनवरी की दोपहर को देखा गया था। इसके बाद से होटल के कर्मचारियों ने उसे कमरे से आते-जाते नहीं देखा। 15 जनवरी की शाम उसका शव होटल के कमरे में फांसी पर लटका मिला है। युवक ने किन परिस्थितियों में फांसी लगाई, इसका खुलासा नहीं हो सका। फिलहाल पुलिस मृतक के परिजनों के आने का इंतजार कर रही है। परिजनों के आने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा। घटना के संबंध में सौंसर थाना प्रभारी मोहनसिंह मर्सकोले ने बताया कि 12 जनवरी को एक युवक सौंसर की आरके होटल में ठहरने के लिए आया था। उसने होटल के रजिस्टर में अपना नाम पांढुर्णा के पीपलानारायण चौकी क्षेत्र के ग्राम सेमेजवाड़ा निवासी संदीप बोभास्कर पिता चैतराम बोभास्कर लिखाया था। कमरा नं. 109 में रूके संदीप को १४ जनवरी की दोपहर तक देखा गया था। उसके बाद से संदीप कमरे में गया और फिर बाहर नहीं निकला। दूसरे दिन शुक्रवार सुबह से शाम तक उसके नजर नहीं आने पर होटल कर्मचारियों ने रूम का दरवाजा खटखटाया, रूम अंदर से बंद था। कोई आवाज नहीं आने पर होटल कर्मचारियों ने शाम पांच बजे पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीछे की खिड़की से देखा तो संदीप पंखे से लटका हुआ था।
देर रात तक नहीं आए थे परिजन
टीआई श्री मर्सकोले ने बताया कि मृतक संदीप के पिपला नारायण चौकी क्षेत्र के ग्राम सेमेजवाड़ा में रहने वाले परिजनों को उसकी सूचना दे दी गई थी, लेकिन शुक्रवार देररात तक परिजन होटल नहीं पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि परिजनों के आने के बाद ही रूम का दरवाजा तोड़ा जाएगा। फिलहाल पुलिस परिजनों के आने का इंतजार कर रही है। इसके बाद पंचनामा कार्रवाई और शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।