छतरपुर,खजुराहो-झांसी फोरलेन निर्माण के लिए अधिग्रहीत की गई जमीन पर मौजूद अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार को छतरपुर-खजुराहो के बीच ग्राम बसारी के समीप मौजूद अतिक्रमण को हटा दिया गया। भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारियें की मौजूदगी में बसारी गांव के महाद्वार को भी तोड़ दिया गया। इसके साथ ही हाइवे पर बनी कई दुकानें भी धराशायी कर दी गईं। प्रशासन की यह कार्यवाही दोपहर के वक्त शुरू हुई और शाम तक चलती रही। कार्यवाही के दौरान किसी प्रकार का कोई विरोध नहीं किया गया। इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा। सावधानी के साथ बड़े द्वार और दुकानें को हटाया गया। बसारी के समीप मौजूद फोरलेन की अधिग्रहीत जमीन पर अतिक्रमण को हटाने की यह कार्यवाही 4 दिन पहले ही निर्धारित कर ली गई थी। कार्यवाही का नेतृत्व लवकुशनगर एसडीएम जो कि राजनगर एसडीएम के प्रभार पर थे उन्हें करना था लेकिन एसडीएम अविनाश रावत पिछले दो दिन से बगैर किसी को सूचना दिए लापता हो गए और अपना मोबाइल भी स्विच ऑफ कर लिया। एसडीएम के लापता होने के इस मामले को कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए कमिश्नर को एक प्रतिवेदन भेजा। इस प्रतिवेदन के आधार पर सागर कमिश्नर मुकेश शुक्ला ने अविनाश रावत को तत्काल निलंबित करते हुए उन्हें मुख्यालय दमोह कलेक्ट्रेट में अटैच कर दिया है।