आगरा में गर्लफ्रेंड को स्मार्टफोन ‎दिलाने के फेर में प्रेमी ने दोस्त की कर दी हत्या

आगरा,आगरा जिले में एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को स्मार्टफोन दिलाने के लिए दोस्त की हत्या कर दी। इस मामले का खुलासा करते हुए पु‎लिस ने आरोपी को ‎गिरफ्तार कर ‎लिया है। दरअसल, 6 जनवरी को सैंया इलाके में अपनी बहन के घर आए युवक का शव सरसों के खेत में मिला था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पु‎लिस ने अज्ञात शव की शिनाख्त की तो उसकी पहचान जितेंद्र के रूप में हुई। इसके बाद जब पुलिस ने मामले की गंभीरता से तफ्तीश की तो सामने आया ‎कि जितेंद्र की हत्या उसी के दोस्त मोनू ने की। इसकी पु‎ष्टि करते हुए आगरा के एसपी वेस्ट सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि आरोपी मोनू ने अपनी गर्लफ्रेंड को मोबाइल देने के लिए एक साजिश रची। उन्होंने बताया कि प्रेमिका ने उससे पिछले दिनों टच स्क्रीन वाला अच्छा फोन मांगा था, ताकि दोनों वीडियो कॉल पर भी बातचीत कर सकें। ले‎किन, उसके पास मोबाइल खरीदने के लिए रुपये नहीं थे। आरोपियों की मोनू के दोस्त जितेंद्र के पास स्मार्टफोन था और मोनू उसका मोबाइल लेना चाह रहा था। इस कारण मोनू ने अपने ही एक साथी को मदद के लिए अपने संग मिला लिया और बहाने से जितेंद्र को अपने साथ ले गया। मोनू और उसके साथी ने जितेंद्र को पकड़ लिया और जितेंद्र की शर्ट से गला दबाकर बेरहमी से हत्या कर दी। इसके बाद मृतक के नाक और मुंह में मिट्ठी डाल दी, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद मोबाइल लूटकर मोनू और उसका साथी फरार हो गए। पुलिस ने मोनू और उसके साथी को गिरफ्तार करके जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *