मप्र में स्कूली विद्याथियों की प्राईमरी और मिडिल परीक्षा को तीन पार्ट में कराया जायेगा

जबलपुर,राज्य शिक्षा केंद्र ने प्राथमिक और माध्यमिक कक्षा के विद्यार्थियों का वार्षिक परीक्षा का मूल्यांकन किस आधार पर होगा, उनकी परीक्षा कैसे, कहां और किस तरह होगी इसको लेकर एक रूपरेखा तैयार किया है। जिसके दिशा.निर्देश जिला के डीपीसी कार्यालय में भेजा गया है और उसके अनुसार ही परीक्षा लेने की बात कही है। डीपीसी के सूत्रों ने बताया कि विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार पहली और दूसरी कक्षा के बच्चों को अभ्यास पुस्तक और तीसरी से आठवीं कक्षा के बच्चों की लिखित और प्रोजेक्ट वर्क के आधार पर परीक्षा होगी। परीक्षा तीन चरणों में आयोजित होगीए जो जनवरी, फरवरी और मार्च तक चलेगी। ज्ञात हो कि पहली से आठवीं तक के सभी विद्याथिNयों की परीक्षा घर से ही देना होगा। जानकारी के अनुसार पहली और दूसरी कक्षा के बच्चों को विभाग द्वारा अभ्यास पुस्तक दी जाएगी, जिसको पढ़ने के बाद विद्यार्थियों को पुस्तक के पीछे दिए गए प्रश्न पत्र को हल करना होगा। वहीं तीसरी से आठवीं तक के बच्चों को विभाग द्वारा प्रश्न पत्र दिए जाएंगे जिसमें लिखित और प्रोजेक्ट वर्क दोनों शामिल होंगे। प्रश्न पत्र में 60 फीसदी लेखन और 40 फीसदी प्रोजेक्ट वर्क रहेगा। जिले में करीब 1 लाख 32 हजार विद्यार्थी परीक्षा देंगे।
कौशल आधारित होंगे प्रश्न
जानकारी के अनुसार तीसरी से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को दी जाने वाली वर्कशीट में कौशल आधारित प्रश्न और प्रोजेक्ट वर्क होगा। वर्कशीट में ही प्रश्नों के उत्तर और प्रोजेक्ट वर्क लिखने के लिए स्थान रहेगा। वर्कशीट में 60 फीसदी प्रश्न लिखित और 40 फीसदी प्रश्न प्रोजेक्ट कार्य के आधार पर दिए जाएंगे।
अभ्यास पुस्तिका में होंगे हिंदी, अंग्रेजी और गणित के प्रश्न पत्र
जानकारी के अनुसार पहली और दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों को मिलने वाली अभ्यास पुस्तिका में हिंदी, अंग्रेजी और गणित विषय से संबंधित प्रश्न होंगे। अभ्यास पुस्तिका के अंदर ही वर्कशीट होगी जिसे विद्यार्थी को हल करना होगा। प्राथमिक स्कूल २० जनवरी को पुस्तिका का वितरण करेगा, जिसे विद्यार्थियों को 10 दिन में हल करके 30 जनवरी को स्कूल में जमा करना होगा।
इन तारीखों में होगी परीक्षा
जनवरी 20.30 तक
फरवरी 20.28 तक
मार्च 15.25 तक

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *