भोपाल, नए साल के मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज अपने मंत्रियों को पिकनिक पर ले जाने के मूड में हैं, इसलिए प्रत्येक मंगलवार को होने वाली शिवराज कैबिनेट की आगामी बैठक इस बार कुछ अलग तरीके की होगी। इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के पास किसी पर्यटन स्थल पर कैबिनेट बैठक करने की प्लानिंग बनाई है। खास बात यह होगी कि मंत्रियों को कैबिनेट बैठक में शामिल होने के लिए कहां पहुंचना है, इसकी जानकारी बैठक से पहले गूगल लोकेशन के जरिए बताई जाएगी। इसकी जानकारी उन्होंने रविवार को मीडिया से चर्चा के दौरान दी।
डेस्टिनेशन कैबिनेट कहां होगी, इसके बारे में फिलहाल किसी भी मंत्री को कोई जानकारी नहीं दी गई है और न ही जगह को लेकर कुछ तय किया गया है। लेकिन यह माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज अपने सभी मंत्रियों को सतपुड़ा नेशनल पार्क की लोकेशन गूगल मैप पर भेज सकते हैं। इस संबंध में सीएम शिवराज ने रविवार को ‘सतपुड़ा के जंगल बुला रहे हैं शीर्षक से एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट के बाद यही कयास लगाए जा रहे हैं कि मुख्यमंत्री अपने सभी मंत्रियों को डेस्टिनेशन कैबिनेट के लिए सतपुड़ा टाइगर रिजर्व बुला सकते हैं।
टाइगर अभी तैर रहा है!
सीएम शिवराज ने एक वीडियो अपने ट्वीट के जरिए रिट्वीट किया है। जिसमें एक टाइगर सतपुड़ा नेशनल पार्क की एक झील में तैरता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो को रिट्वीट करते हुए सीएम शिवराज ने लिखा है, ‘टाइगर अभी तैर रहा है! आप को सतपुड़ा के जंगल बुला रहे हैं। आईए, बहुत सारे दिन गुजारिए मध्यप्रदेश में
मप्र में 5 जनवरी को होगी डेस्टिनेशन कैबिनेट,मंत्रियों को गूगल लोकेशन के जरिए बताई जाएगी जगह
