मनाली,हिमाचल प्रदेश के मनाली में भीषण बर्फबारी के बीच 500 से ज्यादा पर्यटक फंस गए हैं। ये सभी टूरिस्ट अटल टनल के साउथ पोर्टल और मनाली के सोलांग नल्ला के बीच सड़क पर फंसे हैं। शनिवार रात 8 बजे तक इन्हें बचाने के लिए टीम पहुंची है और बचाव कार्य जारी है। हिमाचल प्रदेश में मौसम को लेकर ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है। मनाली के सब डिविजनल मैजिस्ट्रेट रमन घरसांगी ने बताया कि यातायात को दोबारा चालू करने की कोशिश की जा रही है। रेसक्यू टीम ढूंढी पहुंची। फंसे हुए लोगों को मदद पहुंचाने के लिए बचाव टीम के साथ करीब 20 रेसक्यू वाहन भी भेजे गए हैं। टैक्सियां और 48 सीटर बस भी कुलांग भेजी गई है ताकि बचाए गए लोगों को दूसरी जगह ले जाया जा सके। बचाव कार्य अभी भी जारी है। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के लिए मंगलवार को ‘येलो अलर्ट’ जारी कर यहां भारी बर्फबारी का अनुमान जताया था। 5 जनवरी को भारी बर्फबारी के साथ ही हिमाचल के निचले इलाकों में 3 से 5 जनवरी तक बारिश का भी पूर्वानुमान है।