रायपुर, एम्स में शुक्रवार-शनिवार की रात सर्जरी विभाग में भर्ती कैंसर के एक मरीज ने दूसरी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। पांच महीने में एम्स में तीन मरीज बिल्डिंग से कूदकर जान दे चुके हैं। इसमें से पहले दो कोरोना मरीज थे। एम्स प्रबंधन से मिली जानकारी के मुताबिक राजनांदगांव जिले के ग्राम किरगी निवासी भोजकुमार (23) को पेट दर्द से परेशान होने की वजह से नौ दिसंबर, 2020 को सर्जरी विभाग में भर्ती कराया गया था। जांच के दौरान उसे कैंसर का रोगी पाया गया। 28 दिसंबर, 2020 को इसका ऑपरेशन किया गया।
प्रबंधन ने बताया कि दो जनवरी की रात करीब 1:30 बजे उसने वार्ड ए-ब्लाक की दूसरी मंजिल के वार्ड नंबर-2 से स्टूल की मदद से छलांग लगा दी। रात में ही मरीज के वार्ड में न होने पर उसकी खोजबीन शुरू की गई। उसी दौरान नीचे के गार्ड ने बताया कि किसी की लाश पड़ी हुई है। मरीज को तुरंत एम्स के ट्रामा एंड इमरजेंसी में ले जाया गया, लेकिन उसकी पहले ही मौत हो चुकी थी। शव को पोस्टमार्टम कर स्वजनों को सौंप दिया गया है। आमानाका के थाना प्रभारी भरत बरेठ ने बताया, ‘मौत रात में हुई थी। हमें परिवार वालों ने सुबह जानकारी दी। मृतक के पिता का बयान लिया गया है। एम्स प्रबंधन से भी पूछताछ की जाएगी। अस्पताल में पहले हुई दो आत्महत्याओं की भी जांच चल रही है।’
एम्स रायपुर में पांच महीने में तीसरी खुदकुशी, कैंसर के मरीज ने छत से कूदकर दी जान
