मुंबई, बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी ने अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है जिसमें वो पीले रंग की बिकिनी में नजर आ रही हैं। दिशा की ये सर्फिंग करते हुए फोटो काफी वायरल हो रही है। इस फोटो में वो येलो बिकनी में एक सर्फिंग बोर्ड पर पानी के बीचो बीच खड़ी हैं। उनके हाथ में एक पतवार है। उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा- “एक्वामैन की तरह मेहसूस हो रहा है!” दिशा ने खुद को एक्वामैन की तरह मेहसूस करते हुए बताया। इस फोटो में उनका पोज भी सुपरहीरो एक्वामैन जैसा लग रहा है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो दिशा सलमान खान की फिल्म राधे में नजर आने वाली हैं। उन्होंने अक्टूबर में ही इस फिल्म की शूटिंग पूरी की थी। इस फिल्म को प्रभुदेवा ने डायरेक्ट किया है। राधे में रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी नजर आने वाले हैं। इसके अलावा दिशा पाटनी एक्ता कपूर की केटीना में नजर आएंगी और मोहित सूरी की एक विलन के दूसरे पार्ट में भी दिखेंगी। आपको बता दें कि एक्वामैन हॉलीवुड का एक काल्पनिक सुपरहीरो किरदार है। एक्वामैन के किरदार को अमेरिकी एक्टर जेसन मोमोआ ने निभाया था। दिशा पाटनी मालदीव में हॉलीडे पर हैं। उनकी इस फोटो पर उनके फैंस बहुत प्यार बरसा रहे हैं। इस फोटो को देखकर उनके फैंस उन्हें ‘एक्वागर्ल’ कह रहे हैं। उन्होंने आज ही अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी एक और तस्वीर पोस्ट की थी।