छिंदवाड़ा के अस्पताल में पीपीई किट पहनकर कोविड वार्ड में घुसा चोर और उठा ले गया एलईडी टीवी

छिंदवाड़ा, छिंदवाड़ा अस्पताल में चोरी की अजीबोगरीब घटना सामने आई है। यहां बदमाश दिनदहाड़े पीपीई किट पहनकर कोविड यूनिट में घुसा और 32 इंच की एलईडी टीवी चुरा ले गया। हैरानी की बात ये है कि दिनदहाड़े हुई इस घटना का पता अस्पताल प्रबंधन को भी सात दिन बाद लगा। लगता है चोर को संक्रमण का डर था, पकड़े जाने का नहीं। अस्पताल की सिविल सर्जन पी गोगिया के मुताबिक 31 दिसंबर को अस्पताल प्रबंधक कोरोना वार्ड का मुआयना करने पहुंचे। यहां मरीजों के मनोरंजन के लिए लगा एलईडी टीवी गायब दिखा। स्टाफ से पूछा, तो संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इसके बाद लगातार सात दिनों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए।
25 दिसंबर के वीडियो में दिखा अज्ञात शख्स
बीती 25 दिसंबर को दोपहर 4 से 5 के बीच अज्ञात शख्स पीपीई किट पहनकर कोरोना वार्ड में दाखिल होते दिख रहा है। शख्स टीवी निकालकर ले गया। यही नहीं, उसे किसी ने टोका तक नहीं। सिविल सर्जन पी गोगिया ने बताया कि कोविड वार्ड के स्टाफ से पूछताछ की जा रही है। अगर टीवी का पता नहीं लगा पाता है, तो वार्ड के स्टाफ से वसूल की जाएगी। घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस में भी दी गई है। घटना ने अस्पताल प्रबंधन के सामने नई चुनौती खड़ी कर दी है, क्योंकि पीपीई किट में युवक की पहचान करना संभव नहीं है, इसलिए अब प्रबंधन अस्पताल में अतिरिक्त सुरक्षा गार्ड सहित पुलिस सुरक्षा मांगने की बात कह रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *