छिंदवाड़ा, बुधवार को सिम्स की आरटीपीसीआर लैब से जारी कोविड-19 रिपोर्ट में जिला अस्पताल से भेजे गए सैम्पलों में से 10 नए संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 3 व्यक्तियों के स्वस्थ्य होने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं बालाघाट के 83 वर्षीय बुजुर्ग की, पांढुर्णा के 64 वर्षीय बुजुर्ग की तथा मोहखेड़ निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना संक्रमण से जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सभी संक्रमित जिला अस्पताल में भर्ती किए गए थे, जांच के लिए इनके सैम्पल आरटीपीसीआर लैब भेजे गए थे। सिम्स की लैब से आई रिपोर्ट में 8 जिला अस्पताल से और 2 तामिया से संक्रमित सामने आए हैं। इन्हें मिलाकर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2283 पहुंच गई है। सभी संक्रमितों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर उनका उपचार किया जा रहा है। सीएमएचओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में सिम्स की आरटीपीसीआर लैब से 259 सैम्पलों की रिपोर्ट आना बाकी है, जबकि1023 सैम्पलों को रिजेक्ट कर दिया गया है। कोरोना वायरस के संक्रमण से अभी तक 2186 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि जिला अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती 53 मरीजों का इलाज चल रहा है। कोरोना संक्रमण से अब तक 42 लोगों की मौत हो चुकी है।
छिंदवाड़ा में कोरोना से तीन मौतें दस नए पॉजीटिव
