अशोकनगर, मध्यप्रदेश में शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार और भीजेपी कार्यकारिणी के गठन की चर्चाओं के बीच आज भाजपा के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मोदी सरकार में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से मुलाकात की। इस दौरान सिंधिया ने अगले सत्र में केंद्रीय विद्यालय शुरू कराने की मांग की।
दरअसल, गुना-शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र से सांसद रहते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वर्तमान राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अशोकनगर में केंद्रीय विद्यालय खोलने के लिए जो प्रयास किए थे, वह अब साकार हो रहे है। निरंतर प्रयास से उनके कार्यकाल में अशोकनगर के लिए केंद्रीय विद्यालय स्वीकृत हुआ था, जिसके लिए भूमि व अस्थाई भवन में विद्यालय संचालित करने के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई थी ।इसी संबंध में आज बुधवार को सिंधिया ने केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल से मुलाकात की। इसी संबंध में आज बुधवार को राज्यसभा सांसद सिंधिया ने केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल से मांग कि शिक्षण सत्र 2020-21 में कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं नए शैक्षिक सत्र में शीघ्र शुरू की जाए, जिससे कि अशोकनगर के छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा ग्रहण करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े और अशोकनगर के छात्र-छात्राये उच्च शिक्षा प्राप्त कर सके।