दुबई,टीम इंडिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले स्थान पर है। इस प्रकार दोनो ही टीमें अगले साल होने वाले फाइनल की दौड़ में बनी हुई है। भारतीय टीम अंक तालिका में सबसे ज्यादा अंक होने के बाद भी दूसरे स्थान पर खिसक गयी है। इसका कारण यह है कि आईसीसी ने कोविड-19 महामारी के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सत्र में आई बाधा के बाद पिछले महीने अंक प्रणाली में संशोधन किया था। अब शीर्ष दो टीमों का फैसला फीसदी अंकों के आधार पर होगा जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम आगे हो गयी है। भारत ने मेलबर्न में 8 विकेट की जीत के साथ ही 30 अंक हासिल किए हैं। टीम 390 अंक से 72.2 फीसदी अंक के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है। वहीं आस्ट्रेलिया की टीम शीर्ष पर चल रही है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के 322 अंक से 76.6 फीसदी अंक हैं। बुधवार को पहले टेस्ट में पाकिस्तान पर 101 रन की जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने तीसरे स्थान पर अपनी स्थिति पक्की कर ली है। टीम को इस जीत से 60 अंक मिले और उसके 66.7 फीसदी अंक हो गए हैं।
आईसीसी ने बुधवार को ट्वीट किया कि न्यूजीलैंड ने स्वयं को आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलने की दौड़ में बनाये रखा है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप तालिका में इंग्लैंड और पाकिस्तान शीर्ष पांच में शामिल हैं। लीग चरण के अंत के बाद फीसदी अंकों के आधार पर शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें फाइनल में खेलेंगी। लीग की प्रत्येक श्रृंखला 120 अंक की होती है। इसी के आधार पर श्रृंखला के प्रत्येक मैच के लिए समान अंक वितरित किए जाते हैं। यह दो टेस्ट की श्रृंखला में प्रत्येक मैच के लिए 60 से पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में प्रत्येक मैच के लिए 24 तक होते हैं।