सिंगापुर, सिंगापुर एशिया का पहला ऐसा देश बन गया है, जहां फाइजर-बायोएनटेक का कोविड-19 का टीका लगाना शुरू कर दिया गया है। सिंगापुर में सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक आगामी सप्ताह में और अधिक स्वास्थ्यसेवा संस्थानों के कर्मियों को टीका लगाया जाएगा। इसके बाद फरवरी से 70 साल या इससे अधिक आयु के लोगों को टीका लगाया जाएगा। इसके बाद सिंगापुर के अन्य नागरिकों तथा लंबे समय से देश में रह रहे लोगों को टीका दिया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्रालय की विशेषज्ञ समिति ने सिफारिश की थी कि स्वास्थ्य कर्मियों और कोरोना वायरस से निपटने के प्रयासों में अग्रिम मोर्चे पर काम कर रहे लोगों समेत उन लोगों को पहले टीका लगाया जाए, जिनके संक्रमित होने का खतरा अधिक है। टीकाकरण संबंधी रणनीति में समिति की इस सिफारिश पर अमल किया गया है। सिंगापुर में फाइजर- बायोएनटेक टीके की पहली खेप 21 दिसंबर को पहुंची थी। सिंगापुर कोविड-19 का टीका प्राप्त करने वाला एशिया का पहला देश है। इससे पहले ब्रिटेन, कनाडा और अमेरिका जैसे देशों में टीका लगाया जाना आरंभ हो गया है। सिंगापुर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 29 लोगों की मौत हुई है। वहीं 58,400 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
सिंगापुर एशिया का पहला देश बना जहाँ स्वास्थ्यसेवा कर्मियों को कोरोना का टीका लगाना शुरू किया गया
