मुंबई में स्कूल खोलने का फैसला बदला, अब 15 जनवरी से खोले जायेंगे स्कूल

मुंबई, भारत में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के 20 नए मामले पाए गए हैं, जिसमें से सबसे अधिक मामले दिल्ली से सामने आए हैं। इसके मद्देनजर बृहन्मुंबई नगर पालिका ने स्कूल खोलने का फैसला बदल ‎लिया है। बीएमसी ने अपने क्षेत्र में स्कूलों को 15 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं। इससे पहले यह स्कूल सिर्फ 31 दिसंबर तक बंद थे। वहीं, असम सरकार ने भी 1 जनवरी से स्कूलों को खोलने की घोषणा की है और कर्नाटक ने अभी सिर्फ 10वीं और 12वीं क्लास की कक्षाएं ही चलाने का फैसला ‎लिया है। इसके सात ही चार जनवरी से बिहार में कोचिंग सेंटर्स खोले जाने की अनुमति दी गई है। राजस्थान सरकार ने कहा है कि चार जनवरी से कक्षा 6 से 12वीं तक के स्कूल खोले जाएंगे। इसके साथ ही दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आदेश है ‎कि जब तक वैक्सीन नहीं आ जाएगी तब तक स्कूल बंद ही रखे जाएंगे। वहीं, मध्य प्रदेश में 18 दिसंबर से ही स्कूल खोल दिए गए हैं। पैरेंट्स की परमिशन के साथ 9वीं और 11वीं के छात्रों के स्कूल में आने की अनुमति मिली हुई है।
बता दें भारत में अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,02,44,852 हो गई है। इनमें से 98.34 लाख लोग ठीक हो गए हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार लोगों के संक्रमण से उबरने की राष्ट्रीय दर 95.99 प्रतिशत है। अब तक देश में कोरोना से 1,48,439 लोगों ने दम तोड़ ‎दिया है। मंत्रालय ने कहा कि अब तक कुल 98,34,141 लोग ठीक हो चुके हैं, जिससे संक्रमण से उबरने की दर 95.99 प्रतिशत हो गई है, जबकि कोविड-19 मृत्युदर 1.45 प्रतिशत है। देश में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 2,62,272 है, जो कुल संक्रमितों का 2.56 प्रतिशत है। आईसीएमआर के मुताबिक 29 दिसंबर तक 17,09,22,030 नमूनों की जांच की चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *