मुंबई, कियारा आडवाणी जल्द ही फिल्म ‘जुग जुग जियो’ में वरुण धवन के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करती नजर आएंगी। इस बारे में बात करते हुए कियारा ने बताया कि नोट्स एक्सचेंज करने के लिए वरुण उन्हें बीच रात में कॉल करते थे ताकि सीन्स पर्फेक्ट हों। ऐक्ट्रेस ने कहा कि अपने क्राफ्ट के लिए वरुण का कमिटमेंट देखकर वह भी हैरान रह गईं। यही नहीं, अनिल कपूर का भी उत्साह वरुण से मिलता-जुलता है। उन्होंने माना कि वह सौभाग्यशाली हैं जिन्हें काम के लिए गजब के पैशन वाले ऐक्टर्स के साथ काम करने का मौका मिला। वे पेपर पर एनर्जी ले सकते हैं और उसे स्क्रीन पर मल्टीप्लाई कर सकते हैं। बता दें, इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने के बाद ही डायरेक्टर राज मेहता के साथ वरुण और नीतू कपूर कोविड-19 की चपेट में आ गए। हालांकि, अब ऐक्टर्स ठीक हो गए हैं और शूटिंग शुरू कर दी है। वर्कफ्रंट की बात करें तो कियारा फिल्म ‘जुग जुग जियों’ के अलावा फिल्म “शेरशाह” में नजर आएंगी। इसमें वह अपने खास दोस्त सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करती दिखेंगी। यही नहीं, वह अनीस बज्मी की फिल्म “भूल भुलैया 2” का भी हिस्सा हैं जिसमें कार्तिक आर्यन और तब्बू अहम किरदारों में हैं।