मक्खू, दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों को समर्थन देने वाले पंजाब के आढ़ती अब इनकम टैक्स विभाग के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल, इनकम टैक्स विभाग ने पंजाब के विभिन्न जिलों में आढ़तियों के घरों व प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की और कई दस्तावेज कब्जे में लिए हैं। इनकम टैक्स के डिप्टी डायरैक्टर व ज्वाइंट डायरैक्टर के नेतृत्व में फैडरेशन ऑफ आढ़तिया एसोसिएशन पंजाब के प्रधान व पंजाब मंडी बोर्ड के वाइस चेयरमैन विजय कालड़ा के मक्खू में स्थित घर में सी.आर.पी.एफ. के सुरक्षा दस्ते की सहायता से छापा मारा गया। इसके अलावा आयकर विभाग लुधियाना की टीम ने नवांशहर के आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान तथा अकाली नेता मनजिन्दर सिंह वालिया के निवास स्थान, व्यापारिक प्रतिष्ठानों, जिनमें वैल्कम होटल तथा दाना मंडी में स्थित आढ़त की दुकान पर रेड कर कुछ रिकार्ड कब्जे में लिया है। इस संबंध में विजय कालड़ा ने कहा कि इस छापामारी से मोदी सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वाले नेताओं को उलझाया जा रहा है, मगर इससे संघर्षों की अगुवाई करने वाले नेताओं को दबाया नहीं जा सकता।