भोपाल में सीएम शिवराज और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच मंत्रणा

भोपाल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच आज काफी देर मंत्रणा हुई। सिंधिया भोपाल के दौरे पर हैं, भोपाल एयरपोर्ट से वह सीधे सीएम शिवराज सिंह चौहान के आवास पर पहुंचे। जहाँ दोनों नेताओं के बीच लंबी बात हुई है। एयरपोर्ट पर सिंधिया के स्वागत के लिए कई पूर्व मंत्री मौजूद थे। सीएम के साथ मीटिंग के बाद फिर से मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कयास तेज हो गए हैं। चर्चा है कि दोनों नेताओं के बीच मंत्रिमंडल और निगम मंडलों में नियुक्तियों को लेकर चर्चा हुई होगी। हालांकि दोनों की तरफ से इसे लेकर कोई बयान नहीं आया है। वहीं, सिंधिया खेमे के पूर्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि सब्र का फल मीठा होता है। इसके साथ ही एयरपोर्ट पर जब सिंधिया से मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह सीएम का विशेषाधिकार है।
सिंधिया खेमे के कई लोगों को होना है एडजस्ट
ज्योतिरादित्य सिंधिया के कई करीबी लोग उपचुनाव में जीत हासिल करने के बाद भी कैबिनेट से बाहर हैं। गोविंद सिंह राजपूत और तुलसी सिलावट ने मंत्री पद की शपथ ली थी। लेकिन उपचुनाव नहीं होने की वजह से दोनों को इस्तीफा देना पड़ा था। अब उपचुनाव संपन्न हो गया है। ऐसे में फिर से दोनों मंत्री पद की शपथ लेनी है। लेकिन अभी तक मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर तारीख तय नहीं हुई है।
इमरती देवी का इस्तीफा नहीं हुआ है स्वीकार
उपचुनाव के परिणाम आए हुए एक महीने हो गए हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया के कई करीबी चुनाव हार गए हैं। इनमें तीन लोग शिवराज कैबिनेट में मंत्री थे। चुनाव हारने वाली में मंत्री इमरती देवी भी हैं। मंत्री देवी ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है लेकिन अभी तक स्वीकार नहीं हुआ है। चर्चा है कि हारे हुए मंत्री निगम और मंडल में एडजस्ट होंगे। एयरपोर्ट पर ज्योतिरादित्य सिंधिया के इमरती देवी मौजूद थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *