नई दिल्ली, पुरुष वर्ग में पहलवान बजरंग पूनिया और महिला निशानेबाज एलावेनिल वलारिवान को साल 2020 में अपने-अपने वर्गों में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर के अवार्ड मिला है। कोरोना महामारी को देखते हुए यह अवार्ड समारोह वर्चुअल रूप से आयोजित किया गया था। बजरंग और वलारिवान ने साल 2019-20 में प्रभावशाली प्रदर्शन किया था। अभी अमेरिका में टोक्यो ओलम्पिक की तैयारी कर रहे बजरंग ने पुरस्कार मिलने पर ख़ुशी व्यक्त की और कहा कि उनका लक्ष्य देश के लिए अधिक से अधिक पदक जीतना रहेगा। वहीं युवा महिला निशानेबाज वलारिवान ने इस पुरस्कार के लिए अपने परिवार, मेंटर गगन नारंग और कोच नेहा चौहान को धन्यवाद दिया। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) का भी आभार व्यक्त किया। अनु रानी को ब्रेकथ्रू स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ़ द ईयर का पुरस्कार मिला। मंजुषा कंवर को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया। वहीं इसके अलावा सुन्दर सिंह गुर्जर और सिमरन शर्मा को पैरा एथलीट ऑफ द ईयर का पुरस्कार दिया गया जबकि राधाकृष्णन नायर को कोच ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिला। इस समारोह में मध्य प्रदेश और असम को खेलों को प्रोत्साहन देने वाले सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार मिला जबकि भारतीय पैरालम्पिक समिति और भारतीय कुश्ती महासंघ को सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय खेल महासंघ का पुरस्कार दिया गया।