सिडनी के तीसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद भारत ने 2-1 से जीती सीरीज

सिडनी,ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 क्रिकेट मैच में भारतीय टीम को 12 रनों से हरा दिया। वहीं पहले ओर दूसरे टी20 मैचों की विजेता भारतीय टीम ने तीन मैचों की यह सीरीज 2-1 से जीत ली है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर मेजबान ऑस्ट्रेलयाई टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। मैथ्यू वेड के 80 और ग्लेन मैक्सवेल के 54 रनों की पारी से ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 186 रन बनाए और टीम इंडिया को जीत के लिए 187 रनों का लक्ष्य दिया। इसका पीछा करते हुए भारतीय टीम 20 ओवर में 7 विकेट गंवा कर 174 रनों पर ही आउट हो गयी। भारत की ओर से कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 85 रनों की पारी खेली। इसके अलावा शिखर धवन ने 28 और हार्दिक पंडया ने 20 रन बनाये। वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल स्वेप्सन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। स्वेप्सन को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच मिला। मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड भारत के हार्दिक पंडया को मिला।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही। शिखर धवन और केएल राहुल की सलामी जोड़ी उतरी पर पहला विकेट शून्य के स्कोर पर ही गिर गया। ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर केएल राहुल स्टीव स्मिथ के हाथों कैच हो गये। राहुल बिना खाता खोले ही पेवेलियन लौट गये।
इसके बाद विराट और धवन 28 ने मिलकर 74 रनों की साझेदारी की। 9वें ओवर की आखिरी गेंद पर मिशेल स्वेप्सन ने धवन को डेनियल सैम्स के हाथों कैच कर भारत को दूसरा झटका दिया। इसके बाद संजू सैमसन (10) को स्वेप्सन ने स्मिथ के हाथों कैच आउट कराया और भारत को तीसरा झटका लगा। स्वेप्सन ने श्रेयस अय्यर को पेवेलियन भेज कर भारतीय टीम को चौथा झटका दिया। अय्यर खाता भी नहीं खोल पाये थे।
मेजबान टीम की ओर से वेड ने सबसे ज्यादा 80 रन बनाए। इसके अलावा मैक्सवेल ने 54 रनों की पारी खेली। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी हुई।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान आरॉन फिंच और वेड की जोड़ी पारी की शुरुआत करने के लिए उतरी, लेकिन 14 रन के स्कोर पर ही मेजबान टीम को पहला झटका लग गया। फिंच शून्य पर ही वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर हार्दिक पंड्या के हाथों कैच आउट हो गये।
इसके बाद सुंदर ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया। अनुभवी बल्लबेबाज स्टीव स्मिथ सुंदर की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। 79 रनों के स्कोर पर स्मिथ 24 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद वेड को शार्दुल ठाकुर ने एलबीडबल्यू आउट किया। वहीं मैक्सवेल को नटराजन ने बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका दिया। डार्सी शॉर्ट भी केवल सात रन ही बना पाये। सुंदर ने 2 विकेट लिए। इसके अलावा टी. नटराजन और शार्दुल ठाकुर को 1-1 विकेट मिला।
इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और वेड के बीच डीआर को लेकर विवाद भी हुआ। ऑस्ट्रेलियाई पारी के 11वें ओवर में नटराजन की गेंद वेड के पैड पर लगी, लेकिन अंपायर ने नॉटआउट दिया। इसके बाद कप्तान कोहली ने रिव्यू लिया।
इस मैच में टीम इंडिया की अंतिम ग्यारह में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम में मार्कस स्टोइनिस की जगह एरॉन फिंच को शामिल किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *