शेयर बाजार सर्वकालिक उच्चस्तर पर हुआ बंद, सेंसेक्स 45,608 ,निफ्टी 13,392 पर रहा

मुंबई, मुम्बई शेयर बाजार मंगलवार को सर्वकालिक उच्चस्तर पर बंद हुआ। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन बाजार में जमकर तेजी रही। रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस और इन्फोसिस जैसी कंपनियों के शेयरों में तेजी तथा विदेशी कोषों के सतत प्रवाह से बाजार में यह उछाल आया। दिन भर के कारोबार के बाद बीएसई के 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 181.54 अंक करीब 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 45,608.51 अंक के नए रिकॉर्ड पर बंद हुआ। वहीं इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में लगातार छठे कारोबारी सत्र में बढ़त का सिलसिला कायम रहा। निफ्टी भी 37.20 अंक या 0.28 फीसदी बढ़कर 13,392.95 अंक के नए उच्चस्तर पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 13,435.45 अंक तक गया।
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर करीब तीन फीसदी ऊपर आया। वहीं टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचसीएल टेक, इन्फोसिस और कोटक बैंक के शेयर भी लाभ में रहे। दूसरी ओर सन फार्मा, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, टेक महिंद्रा, ओएनजीसी और एशियन पेंट्स के शेयरों में गिरावट रही। जानकारों के अनुसार वित्तीय और आईटी कंपनियों के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज ने आज बाजार को समर्थन दिया। इसके साथ ही फार्मा और धातु कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली का सिलसिला दर्ज किया गया। विश्लेषकों का कहना है कि विदेशी कोषों के सतत प्रवाह से भी बाजार को समर्थन मिल रहा है। शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने सोमवार को शुद्ध रूप से 3,792.06 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *