लखनऊ, उत्तरप्रदेश में किसान आंदोलन का सब्जियों के दामों पर सीधा असर पड़ा है। राज्य में फूलगोभी की कीमत 10 रुपये प्रति किलो से घटकर 4 रुपये तक पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि किसानों के दिल्ली बॉर्डर पर जमा होने के कारण पड़ोसी राज्यों से दिल्ली आने वाली सब्जियों की स्पलाई में भारी दिक्कतें आ रही हैं। सब्जियों के ट्रक राजधानी नहीं पहुंच पा रहे हैं, जिसके कारण सब्जियों के दामों में गिरावट हुई है। मुरादाबाद में किसानों का कहना है कि किसान आंदोलन के कारण परिवहन पर अधिक स्टॉक होने के कारण सब्जियों की कीमतों में मंदी है। एक स्थानीय विक्रेता ने कहा कि फूलगोभी की कीमतें लगभग 10 रुपये/किलोग्राम से घटकर लगभग 4 रुपये हो गई हैं। हम अपनी उपज को दिल्ली में आपूर्ति करने में सक्षम नहीं हैं। बता दें कि नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों का प्रदर्शन लगातार 10वें दिन भी जारी है।