राजस्थान में मौसम के विविध रूप चुरु में 33 ‎‎डिग्री पर पारा और माउंट आबू में जमाव ‎बिंदु तक

जयपुर, राजस्थान में मौसम के अलग-अलग रंग देखने को ‎मिल रहे हैं। राज्य में चुरु ‎जिले में अभी भी गर्मी अपना ‎‎सितम ढा रही है तो वहीं माउंट आबू में लोग कंपकंपाते नजर आ रहे हैं। सर्दी का आलम यह है कि घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। चरु में शुक्रवार को 33.6 ‎डिग्री से‎ल्सियस तापमान दर्ज ‎किया गया, जो पिछले 17 सालों में सबसे अधिक है। इससे पहले साल 2003 में आठ दिसम्बर को चूरू का तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था। वहीं, प्रदेश के हिल स्टेशन माउंट आबू में फिर से एक अंतराल के बाद कड़ाके की सर्दी का अहसास तेज हो गया है, यहां तापमान जमाव बिंदु तक पहुंच गया। घरों के बाहर पड़ी कारों पर हल्की बर्फ देखने को मिल रही है। उत्तर भारत के बर्फबारी के कारण माउंट आबू में हार्ड कंपकंपाने वाले सर्द हवाओं ने सबको झकझोर दिया था। रात को सर्द हवाएं चलने के बाद सुबह-सुबह माउंट आबू सहित प्रदेश के कई जिलों में ठंड लोगों को परेशान कर रही थी। इससे पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों का जनजीवन प्रभावित हो गया है। मौसम विभाग जयपुर निदेशक आरएस शर्मा ने बताया था कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश के अधिकतर जिलों में बादलों की आवाजाही के साथ हल्की बूंदाबांदी का दौर अगले 48 घंटों तक जारी रहेगा। वहीं, अगले 3 दिनों तक पूर्वी राजस्थान के अधिकांश जिलों में शीतलहर का प्रकोप भी जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *