मुंबई, एक्ट्रेस और सिंगर सोफी चौधरी वर्तमान समय में मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं। सोफी ने सोशल मीडिया पर पिंक और ग्रीन बिकनी में अपनी कई फोटोज शेयर की हैं। सोफी ने अपने बोल्ड अंदाज से सभी को इंप्रेस कर दिया है। इन फोटोज में वे कहीं पोज दे रही हैं तो किसी फोटो में वे आराम फरमाती दिख रही हैं। सोफी इन दिनो में मालदीव के बेगलियोनी रिजॉर्ट में रुकी हुई हैं। इस आलीशान रिजॉर्ट की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। दूसरे बड़े होटल की ही तरह बेगलियोनी रिजॉर्ट में भी चारों तरफ समुद्र से घिरा हुआ है। बेगलियोनी रिजोर्ट में कई तरह के कमरे मौजूद हैं। जितनी ज्यादा सुविधा, उतना ही महंगा वो कमरा। अब सोफी कौन से रूम में रुकी हैं, ये साफ नहीं है, लेकिन इस रिजॉर्ट में एक दिन के एक लाख 43 हजार से भी ज्यादा रुपये देने पड़ सकते हैं। वहीं अगर आप कई दूसरी सुविधाओं का भी लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो ये कीमत आसमान छू सकती है। बता दें कि मालदीव के टॉप रिजॉर्ट में बेगलियोनी रिजॉर्ट में को माना जाता है। सोफी के अलावा रकुल प्रीत सिंह और साउथ एक्ट्रेस सामंथा अक्किनेनी ने भी मालदीव में वेकेशन एन्जॉय की है। ये दोनों भी मालदीव के टॉप रिजॉर्ट में ठहरीं हैं और उन्होंने भी सोशल मीडिया पर कई फोटोज शेयर की हैं। सामंथा मालदीव के जोअली मालदीव्स रिजॉर्ट में रुकी थीं।