दाहोद, मध्य प्रदेश की रतलाम पुलिस ने गुरुवार की रात गुजरात के दाहोद जिले के खरेडी गांव के कुख्यात अपराधी दिलीप देवल को मुठभेड़ में मार गिराया. दाहोद में दो लोगों की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे दिलीप देवल पेरोल पर रिहा होने के बाद दो साल से फरार चल रहा था. दाहोद से फराह होने के बाद दिलीप देवल मध्य प्रदेश के रतलाम में रह रहा था. गत देव दिवाली पर दिलीप देवल ने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया था और एक ही परिवार के तीन सदस्यों को मौत के घाट उतार दिया था. इस मामले में रतलाम पुलिस दिलीप देवल की तलाश कर रही थी. रतलाम पुलिस ने दिलीप देवल को पकडने के लिए रतलाम मंडल समेत गुजरात की सभी सीमाएं सील कर दी थी. इस बीच उसे जानकारी मिली कि दिलीप देवल रतलाम के खाचरोद सर्कल फोर लेन हाईवे स्थित होमगार्ड कॉलोनी के निकट से गुजर रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने पूरा इलाका घेर लिया. हांलाकि पुलिस को देखते हुए दिलीप देवल ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें पुलिस के 5 जवान घायल हो गए. पुलिस की जवाबी फायरिंग में दिलीप देवल वहीं ढेर हो गया.